मालगाड़ी की चपेट में आया सरथला का स्टूडेंट, मौत

भीलवाड़ा हलचल। शहर में पुलिस लाइन के नजदीक अंडरपास पुलिया पर सोमवार रात सरथला के एक स्टूडेंट की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टूडेंट अभी शहर में रहकर पढाई कर रहा था।
जीआरपी चौकी स्टॉफ आलोक ने हलचल को बताया कि सोमवार रात करीब पौने आठ बजे पुलिस लाइन अंडरपास की पुलिया पर अजमेर से चित्तौडग़ढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से करीब 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी चौकी स्टॉफ मौके पर पहुंचा और शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया । मंगलवार सुबह मृतक की पहचान काछोला थाने के सरथला निवासी शक्तिसिंह पुत्र नरेंद्रसिंह राजपूत के रूप में कर ली गई। जीआरपी का कहना है कि शक्तिसिंह अभी आजाद नगर में रहता था। वह फस्र्ट ईयर की तैयारी कर रहा था। जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।