शहीद दिवस पर सर्व धर्म सभा व अहिंसा रैली आयोजित

शहीद दिवस पर सर्व धर्म सभा व अहिंसा रैली आयोजित
X

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा विभाग के तत्वाधान में जिला प्रशासन, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजन में गुरूवार को शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं अहिंसा रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, कार्यक्रम संयोजक डॉ.गोपाल सालवी ने अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। जिसमें वैदिक प्रार्थना, जैन प्रार्थना,  बुद्ध प्रार्थना, ईसाई, मुस्लिम एवं सिख प्रार्थना आदि शामिल थी। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में शहीद स्मारक स्थल से दांडी यात्रा स्मारक तक अहिंसा रैली निकाली गई, जिसमें शामिल छात्र-छात्राएं शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु अमर रहे के नारों के साथ-साथ शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचारों से प्रेरित एवं गांधी दर्शन से जुड़ी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे। इस अहिंसा रैली में मेजर नटवर सिंह शक्तावत राउमावि, राजकीय महात्मा गांधी उमाध्वि पुलिस लाइन, राजकीय महात्मा गांधी उमावि स्टेशन एवं राजकीय बाउमावि शहर के छात्र-छात्राएं एवं महिला विकास विभाग की आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार गदिया, सुरेंद्र सिंह चारण, प्रधानाचार्य शंभू लाल भट्ट, चंद्र शंकर श्रीवास्तव, इंद्र मल आमेटा, भावना कंवर, गोपेश कोदली, राकेश कतिरिया, मोहनलाल छीपा, रतनलाल गुर्जर, पारस टेलर, धर्मेश कुमार चावला, देवकीनंदन वैष्णव, मनीष मालीवाल, कमलेश सालवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया। अहिंसा रैली के दांडी यात्रा स्मारक पर पहुंचने पर सभी ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।

Next Story