सेवादारों का सर्वेश्वर मंदिर समिति द्वारा अभिनन्दन
X
By - Bhilwara Halchal |19 Oct 2023 8:21 AM IST
चित्तौड़गढ़ (हलचल)
सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर सेतुमार्ग पर नियमित निशुल्क सेवायें देने वाले स्वैच्छिक सेवादारों का सर्वेश्वर मंदिर समिति द्वारा अभिनन्दन किया गया।पुजारी हीरालाल वैष्णव ने बताया कि अध्यक्ष विनोद लढ़ा संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड व हीरालाल सिपानी ने भोलेनाथ का श्रावण माह में नित नया आकर्षक श्रृंगार करने हेतु आशा रितिका सोनी,मंदिर के नियमित रखरखाव हेतु रणवीरसिंह राठौड़ तथा अनीता सिंघल एंव दैनिक भजन कीर्तन करने हेतु मुकेश काबरा विनोद सुमन सुरेलिया का बैज लगाकर व स्मृति चिंह के रुप में धार्मिक साहित्य भेंटकर सम्मानित किया गया।सुनिता सिपानी व अक्षरा सिंघल ने सेवादारों के सहयोग को मंदिर के विकास व व्यवस्था में योगदान बताया।भंवरीदेवी माली मंजू माहेश्वरी व रुकमण सोनी के प्रति उनकी विभिन्न सेवाओं हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Next Story