सावा को मिला उप तहसील का दर्जा

सावा को मिला उप तहसील का दर्जा
X

चितौडगढ़़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी आगमन पर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के प्रस्ताव पर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावा को उप तहसील का दर्जा मिलने की घोषणा की गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार को गांव स्तिथ लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में राज्यमंत्री जाड़ावत का स्वागत किया। सावा में उप तहसील की घोषणा व जाड़ावत के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 151 युवाओं ने भाजपा छोडकऱ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की एवं 2023 के आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की गहलोत सरकार को रिपीट करने का संकल्प लिया। 
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि सावा को उप तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर विगत कई दिनों से राज्यमंत्री प्रयासरत रहे ग्रामीणों की आवश्यकता को एवं जनहित से जुड़ी मांग को देखते हुए राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को अनगढ़ बावजी आगमन पर सावा को उप तहसील का दर्जा दिलवाने का प्रस्ताव सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की। 

Next Story