सांवलिया सेठ का फूलों से भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त

सांवलिया सेठ का फूलों से भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त
X

भीलवाड़ा  । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में मंगलवार को द्वादशी  पर भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।  मंदिर प्रबंधन व्यवस्था प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही माधव गौशाला का भ्रमण किया और कल्पवृक्ष एवं गो नन्दी की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की। 

 

Next Story