अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
काफी बार ऐसा होता है जल्दबाजी या भागम-भाग होने की वजह से हम अपनी कार की केयर ठीक से नहीं कर पाते हैं. जिससे उसमें कई तरह की कमियां या नुकसान होने की स्थिति बन जाती है. इंजन में ऐसा ही नुकसान इंजन आयल के कम होने पर भी हो सकता है. इंजन आयल कि जांच करना बेहद सरल है. आप इन टिप्स को फॉलो करके कार में इंजन आयल चेक कर सकते हैं.
1.इंजन न हो गरम
इंजन आयल चेक करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कार का इंजन गरम नहीं होना चाहिए. अगर आप कहीं जा रहे हैं, या कहीं से आये हैं. उस समय इंजन आयल चेक न करें. कार इंजन गरम होने के कारण आपको नुकसान पहुंच सकता है.
2.ऊंची-नीची न हो कार
जब भी आप कार का आयल चेक करें तो इस बात का ध्यान रखें, कि कार प्लेन यानि समतल जगह पर खड़ी होनी चाहिए. ताकि आपको कार में मौजूद इंजन आयल की सही जानकारी मिल सके. अगर कार किसी भी एंगल से तिरछी खड़ी होगी तो मापने पर, इंजन में आयल कितना है इस बात की सही जानकारी नहीं मिल पायेगी.
कैसे करें आयल चेक
आयल चेक करने वाली स्टिक ज्यादातर इंजन के बीचों-बीच होती है. इसके ऊपरी हिस्से का कलर पीला होता है, जिससे ये दूर से ही दिख जाती है. इसे बाहर निकल लें. इसके निचले हिस्से में में आयल लगा होगा. इसे कपड़े से साफ़ कर के वापस लगा दें.
अब करें आयल चेक
स्टिक को वापस लगाने के बाद कुछ सेकंड के लिए उसी में रहने के बाद वापस निकालें. अब आप स्टिक के निचले हिस्से में बने दो निशान को देखें. अगर इंजन आयल केवल निचले निशान को ही टच कर रहा है, तो समझ लीजिये आपकी कार का इंजन रिस्क पर है. आपको तुरंत इंजन आयल डलवाना चाहिए या मैकेनिक को दिखाना चाहिए. अगर आयल ऊपर की तरफ बने दूसरे निशान को टच कर रहा है, तो इंजन में आयल की मात्रा सही है.
कम होने पर न करे इग्नोर
अगर इंजन आयल स्टिक के निचले निशान तक ही है तो आप किसी अच्छे ब्रांड का आयल लेकर जरुरत के मुताबिक फिल कर लें अन्यथा भारी निकसान झेलना पड़ सकता है. अब कई कार कंपनियां अपने ग्राहकों को ये भी सजेस्ट करती हैं, की किस कंपनी का इंजन आयल यूज करें. अगर आपकी कार के लिए भी सजेस्ट किया है तो उसी इंजन आयल का प्रयोग करें.