चांदरास की सविता जयपुर में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लेक्चर देंगी

चांदरास की सविता जयपुर में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन लेक्चर देंगी
X

चांदरास (भैरूलाल)। उपतहसील बागौर क्षेत्र के चांदरास गांव की सविता पारीक सोमवार को जयपुर में मणिपाल यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल स्टूडेंट्स को लेक्चर देंगी। सविता वर्तमान में बेंगलुरु में डेल कंपनी में कार्यरत हैं।
पिता सत्यनारायण जोशी ने बताया कि सविता ने वर्ष 2015 में मणिपाल विश्वविद्यालय से एमटेक की डिग्री उच्चतम अंकों के साथ हासिल की थी। पारीक 6 वर्षों का अनुभव एचपीसी एप्लीकेशन बैंच मार्किंग में रिसर्च के तौर पर रखती हैं। डेल ईएमसी और स्नाईडर इलेक्ट्रिक के साथ पारीक के कुछ वैश्विक ब्लॉग भी प्रकाशित हो चुके हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन लेक्चर के लिए उन्हें 15 मार्च को दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे के लिए आमंत्रित किया है।

Next Story