सूखा निकला सावन का तीसरा सोमवार

सूखा निकला सावन का तीसरा सोमवार
X


चित्तौड़गढ़। सावन मास के तीसरे सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रो के शिवालयो में शिवभक्तों द्वारा भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के लिए नानाविद अनुष्ठान किये गये। शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का सहस्त्रधारा, पंचामृत, दुग्ध, दही से अभिषेक और महारूद्राभिषेक कर भगवान शिव को प्रिय बिलपत्र, आकधतुरा अर्पित करते हुए नैवेध्य चढाकर अच्छी वर्षा की कामना की। वहीं कई भक्तों ने शिवालयों में स्थापित शिवलिंगो को जलमग्न कर इन्द्रदेव को रिझाने का जतन भी किया। इस दौरान शिवालयों को अभिषेक के बाद सतरंगी फूलों से भी सुसज्जित किया गया। तीसरे सोमवार को सवेरे से शिवभक्तो का शिवालयो में तांता लगा रहा। दुर्ग स्थित समीधेश्वर, नीलकंठ, शहर स्थित खरडेश्वर, हजारेश्वर, उरजेश्वर, संगम, केलझर, नीलिया, धनेश्वर, मंगलेश्वर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक कर अच्छी वर्षा की कामना की। प्रतिवर्ष सावन मास में जिले के अधिकांश बांध, तालाब, नदी, नाले लबालब हो जाते है, लेकिन इस वर्ष इदं्रदेव की बैरूखी के चलते सावन मास का तीसरा सोमवार भी सूखा बीत गया, वही वर्षा के अभाव में खरीफ की फसल पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है। 
 

Next Story