बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणी, अगर सच हुई तो दुनिया में मच जाएगी तबाही
बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा दुनिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं। इनकी भविष्यवाणी पर पूरी दुनिया यकीन करती है। बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए कई डराने वाली भविष्यवाणियां की थीं। भविष्यवाणियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। बाबा वेंगा ने मरने से पहले दुनिया के खत्म होने से लेकर युद्ध और आपदा समेत कई भविष्यवाणियां की थीं।
बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं। बाबा वेंगा की साल 2023 के लिए भी की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो सच साबित हुई हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। अब बाबा वेंगा की साल 2023 के लिए की गई भविष्यवाणी लोगों को डरा रही हैं।
बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 में स्ट्रुमिका, उत्तर मेसिडोनिया में हुआ था। 11 अगस्त 1996 में बाबा वेंगा की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बाबा वेंगा भविष्य देख लेती थीं। बाबा वेंगा ने साल 2023 के लिए की गई कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं, जबकि कुछ बाकी हैं। अगर भविष्यवाणियां सच हुईं तो पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2023 में एक बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विस्फोट हो सकता है। इससे पूरे एशिया में जहरीले बादल छा जाएंगे। साल 2023 के लिए बाबा वेंगा ने शक्तिशाली सौर तूफान की भी भविष्यवाणी की थी। यह साल 2023 में धरती की जलवायु को बुरी तरह प्रभावित करेगा।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, इस साल तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है। इस युद्ध में परमाणु हमला भी हो सकता है। इस युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मच सकती है।
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2023 में एक खगोलीय घटना घटेगी। इस दौरान धरती की कक्षा में बदलाव होगा। इस घटना का पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इससे धरती को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
बाबा वेंगा ने साल 2023 को अंधकारमय और त्रासदी वाला साल बताया था। बाबा वेंगा के मुताबिक, इस साल भारत में बेमौसम बारिश होगी और कई इलाकों में भीषण तूफान आएगा।