स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री वितरीत

स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री वितरीत
X

चित्तौड़गढ़ ।  इनर व्हील क्लब चित्तौड़गढ़ द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय रिठोला में कक्षा पांच से आठवी तक के 50 छात्र-छात्रओं को अध्यापन कार्य के लिए इनरव्हील प्रतीक चिन्ह लगे हुए स्कूल बेग, स्कूल को चार वाइट बोर्ड, डस्टर, मार्कर पेन आदि वितरित किये गये।
इसके साथ ही क्लब संस्थापक सचिव महक जैनानी ने बच्चों को चन्द्रयान के बारे में जानकारी दी और चन्द्रयान की सफलता का जष्न मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्र्रिन्सीपल अनिता मेहता और अन्य सभी अध्यापको ने क्लब का आभार व्यक्त किया गया।
    इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष उमा न्याती, क्लब सचिव सुमित्रा मानधना और सदस्य  अंजली भारद्वाज, सुनीता सिसोदिया, रितु पोखरना, रितु पुंगलिया और आषा जैन आदि उपस्थित थे।

Next Story