मंडावर के पास स्कूली बस और ट्रक की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत, कई छात्र-छात्राएं घायल

मंडावर के पास स्कूली बस और ट्रक की टक्कर, चालक की दर्दनाक मौत, कई छात्र-छात्राएं घायल
X

बिजनौर में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में स्कूल के कई छात्र छात्राएं घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंडावर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। हादसे में चालक की मौत हो गई है।  यहां मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी।

बिजनौर-मंडावर मार्ग पर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। कई विद्यार्थी घायल हालत में जिला अस्पताल भेजे गए हैं। ड्राइवर बस में ही फंस गया, उसे जैसे तैसे बाहर निकाला गया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की खबर मिलते ही अभिभावक भी मौके की ओर दौड़ पड़े। पुलिस विभाग के पर मौजूद है।

Accident In Bijnor: School bus and truck collide near Mandawar, many students injured

 बताया गया कि आज सुबह 8:50 बजे मंडावर चंदक के बीच रानीपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। क्रय केंद्र के बाहर सड़क पर गन्ना ढोने वाला ट्राॅला खड़ा हुआ था। कोहरे की वजह से स्कूली बस चालक को यह ट्राॅला अचानक अपने सामने नजर आया। उसने ट्राॅले से बचने के लिए बस को ओवरटेक किया, जिस पर सामने से आ रहे ट्रक से स्कूली बस की टक्कर हो गई। 

इस हादसे में स्कूल बस के चालक मनोज (40) पुत्र तेजपाल निवासी जालपुर थाना नांगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं और 18 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

 

ये हुए घायल 

11 वीं का छात्र शिवांक(18) पुत्र अजय निवासी तिमरपुर थाना मंडावर, 11 वीं की छात्रा कनिका पुत्री संजय कुमार, 11वीं की छात्रा खुशी(20) कामेंद्र, आठवीं का छात्र नोमान पुत्र मंसूरलूल, कपिल, कक्षा एक की छात्रा अनाया चौहान पुत्र जगदीप निवासी बुडगरे थाना किरतपुर हैं।

इसके अलावा सातवीं का छात्र अफ्फान पुत्र शरत निवासी सहेसपुरी, परी पुत्री इमरान निवासी जगपुरी, हिमानी, फैज, दीपिका, कीया, देव, यश, निगहत, जीविका, आर्यन, नित्या आदि घायल हुए हैं। बस में 35 छात्र छात्राएं सवार थे। 

उधर, कुछ विद्यार्थियों के अभिभावक बेहतर इलाज के लिए अपने लाड़लों को निजी अस्पताल में ले गए।

Next Story