स्कूली बस ने स्कूटी और ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत और पांच लोग घायल

स्कूली बस ने स्कूटी और ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, एक की मौत और पांच लोग घायल
X

आई पी एस्टेट इलाके में शुक्रवार सुबह एक निजी स्कूल की चार्टर्ड बस ने एक स्कूटी और ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें स्कूटी सवार की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना आईटीओ के पास हुई। 



जानकारी के मुताबिक, बस 42 स्कूली बच्चों को लेकर सुबह करीब 7.30 बजे स्कूल जा रही थी। मृतक की पहचान ब्रह्मपुरी निवासी अभिषेक जैन के रूप में हुई है। वहीं घायल ऑटो चालक महेश कुमार और बस चालक शिव कुमार हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस चालक शिव कुमार आईटीओ की लाल बत्ती पर समय पर ब्रेक लगा पाया। जिसके कारण उसका वाहन एक स्कूटी और ऑटो रिक्शा से टकरा गया।

Next Story