स्कूली बच्चो ने रैली निकाल बाल विवाह रोकने का दिया संदेश
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत राप्रावि गांगागुडा पंचायत समिति भदेसर मंे बच्चांे को बाल विवाह एवं इसके दुष्परिणामों के बारे मे जानकारी दी गई। बिना किसी के डर के चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर एवं विद्यालय के अध्यापकों को बाल विवाह होने से पूर्व बताने के लिए कहा गया। बच्चों के साथ वार्ता उपरांत गांव में रैली निकाली गयी जिसमे सभी बच्चो ने उत्साह से नारे लगाकर गांव के मुख्य के मार्गाे से होते हुए बाल विवाह रोकथाम का संदेश दिया। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई चन्द्र प्रकाश जीनगर ने अध्यापकों एवं उपस्थित ग्रामीण, जन समुदाय एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बाल विवाह रोकथाम हेतु चर्चा कर बाल विवाह के बारे मे प्राप्त जानकारी की सूचना जिला मुख्यालय स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम पर देने हेतु कहा गया। इस दौरान संरक्षण अधिकारी नवीन किशोर काकड़दा, प्रधानाध्यापक उदयलाल सुखवाल, शिक्षक राधेश्याम जटिया, रतनलाल जाट, संस्था से करण जीनवाल, ललित माली, धर्मवीर, दलजीत कौर, सुमन चौहान, हेमलता भाटी, विमला खटीक एंव देवीलाल गाडरी उपस्थित रहे।