पीपली स्कूल में बच्चों को शाला पोशाक वितरीत

X
By - Bhilwara Halchal |24 Jan 2024 5:11 PM IST
मंगरोप (मुकेश खटीक) क्षेत्र के पीपली स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में बुधवार को शाला पोशाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।समग्र शिक्षा सामग्री के तहत करीब 35 छात्र-छात्राओं को स्कूल यूनिफार्म वितरित की गई।इस दौरान महेंद्र सैन,भगवतीलाल सुथार,मथुरा दरोगा,श्याम गुर्जर,भेरूलाल वैष्णव,अध्यापक चुन्नीलाल खटीक,अध्यापिका मंजु शर्मा आदि मौजूद थे।
Next Story