सेन्ट मीरा शिक्षण संस्थान मे मनाया विज्ञान दिवस
X
By - Bhilwara Halchal |29 Feb 2024 11:00 PM IST
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा।सेन्ट मीरा शिक्षण संस्थान की संचालिका डाॅ बृजलता सिंह चौधरी ने बताया कि सेन्ट मीरा शिक्षण संस्थान में विज्ञान दिवस बडे हर्षो उल्लास के साथ मानाया गया। जिसके अन्तर्गत विज्ञान वर्ग के छात्र छात्राओे ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें छात्र छात्राओं ने चन्द्रयान 3 ,फाउन्टेन , वाॅटर प्युरिफिकेशन, वाॅलकेनो , इरप्सन , सेटेलाइट आदि माॅडल को प्रस्तुत किया जिसमें प्रथम स्थान चचंल शौर्य ,ममता सोलंकी खुशी जीनगर रही तो द्वितीय स्थान खुशी खटीक , ममता भील व तृतीय स्थान रिचिका सुथार , निशा चौहान रहे। संरक्षक लाखन सिंह चौधरी ने आधुनिक जीवन में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के इस अवसर पर विज्ञान प्रभारी बिन्दु करणपुरिया , चन्द्रकला श्रीमाली, सुमन शक्तावत , वैशाली पालीवाल नवीन सेन, डाॅ प्रमिला रजक उपस्थित थे।
Next Story