एसबीएसएस में विज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विज्ञान के चमत्कारों से अभिभूत हुए अभिभावक
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा।स्थानीय सरदार भगत सिंह शिक्षण संस्थान के नवीन भवन धारचा में जीनियस 2024-25 विज्ञान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा पाँचवी से बारहवी तक के लगभग 50 विज्ञान प्रादर्श प्रदर्शित किये गये। विद्यालय के विज्ञान प्रभारी व वरिष्ठ अध्यापक फारुख हुसैन ने बताया की इस प्रतियोगिता में पर्यावरण संरक्षण, प्रोद्योगिकी, चिकित्सा, सुचना एवं परिवहन आदि विषयों पर बालकों द्वारा विभिन्न प्रादर्शों का प्रदर्शन किया गया तथा विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में लगभग 250 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यालय के प्रबंधक यशवंत कुमार प्रजापत ने बताया की नगर के समाजसेवी एवं पूर्व जिला काँग्रेस अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर एवं रा.उ.मा.वि. धायला के प्रधानाचार्य मुकेश जीनगर के आतिथ्य में विद्यालय के संस्थापक नरेश कुमार प्रजापत, सचिव मोनिका प्रजापत द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई गणमान्य अभिभावकों द्वारा बच्चों द्वारा निर्मित प्रादर्शों का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक मान भंवर लाल प्रजापत तथा मांगीलाल समिदिया उपस्थित रहे। प्रादर्श प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में नीरज मेघवाल (डिजिटल साइकिल) प्रथम, रौनक प्रजापत (ग्रेविटी बैट्री) द्वितीय, अभिनव प्रजापत (अपशिष्ट प्रबंधन) तृतीय रहे तथा जूनियर वर्ग में कनिष्का पंवार (आयुर्वेद का ज्ञान) प्रथम, खुशी वर्मा (क्विज बोर्ड) द्वितीय व हितिक्षा सनाढ्य (होलोग्राम) तृतीय रहे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के तरूण कुमार जोशी, साजन माली, संजय सनाढ्य, राकेश जोशी, पुष्पेन्द्र जीनगर, भरत पालीवाल, जमना कुमावत, चन्द्रा सोलंकी, माया कुँवर सोलंकी, ममता त्रिपाठी, विजयलक्ष्मी पालीवाल, सुशीला गोयल, किरण सेन, नीतु सनाढ्य, दिपिका कुँवर, विनिशा श्रीमाली, स्नेहा प्रजापत, सोनम कुमावत, प्रतिमा सनाढ्य, राधिका शर्मा, कोशल्या राजगुरू, कृष्णा श्रीमाली, सलमा परवीन, नितु टेलर, गुणमाला वैष्णव, अरुणा वसीटा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भावेष शुक्ला द्वारा किया गया।