स्कूटी की बैटरी में विस्फोट, घर में लगी आग; धमाके से खिड़कियों के टूटे शीशे

स्कूटी की बैटरी में विस्फोट, घर में लगी आग; धमाके से खिड़कियों के टूटे शीशे
X

लखनऊ। ठाकुरगंज के हरीनगर इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे स्कूटी चार्ज करने के दौरान बैटरी फट गई। देखते ही देखते आग ने विकारल रूप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर प्रथम तल में मौजूद परिवार ने पड़ोसी के घर में कूदकर जान बचाई। इधर, दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

आसमां बेगम ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घर के काम कर रही थी। पति मो. नसीम और छोटा बेटा साहिल घर में मौजूद थे, तभी तेज धमाका हुआ। खिड़कियों के कांच टूटने की आवाज आई। जान बचाने के लिए सब लोग बाहर भागे, लेकिन नीचे के हिस्से में आग फैल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे।

Next Story