करंट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित झुलसी महिला, 7 गौवंश की मौत

करंट की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित झुलसी महिला, 7 गौवंश की मौत
X


चितौड़गढ़। जिले के विजयपुर थाना अंतर्गत गड़वाड़ा में बीती रात तेज हवा व बरसात के चलते 11 केवी विद्युत तार टूटने से करंट की चपेट में आने से एक महिला अचेत हो गई, साथ तीन बच्चे भी करंट की चपेट में आ गए, वही गांव में करंट से 7 गायों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विजयपुर क्षेत्र में स्थित गड़वाड़ा में तूफान के प्रभाव के चलते तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। इस दौरान 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूट गया जिससे कई घरों में करंट फैल गया। इसी बीच अपने घर पर परिवार के साथ खाना खा रही कुकी बाई पत्नी चतराराम चारण फ्रिज के पास गई जिससे उसे करंट का झटका लगने से वह दूर जा गिरी। उसके पुत्र भागीरथ चारण निजी वाहन से उसे सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर उपचार रत है। इसी गांव में करंट की चपेट में आकर तीन बालक झुलस गए, वही सात मवेशियों की मौत हो गई।
 

Next Story