स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी तदर्थ समिति बैठक सम्पन्न
चित्तौड़गढ़ - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ के तत्वाधान में स्काउट गाइड जिला कार्यकारिणी (तदर्थ) समिति बैठक का आयोजन कल्पना शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी मा.शि. एवं जिला कमिश्नर गाइड चित्तौड़गढ़ के मुख्य आतिथ्य, डाॅ खुश्बू सिंघल प्राचार्य ओस्तवाल काॅलेज आॅफ आर्टस, कामर्स एण्ड साइन्स मंगलवाड़ एवं जिला कमिश्नर रेंजर के विशिष्ट आतिथ्य एवं इन्द्र लाल आमेटा जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन (स्काउट) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक का शुभारम्भ स्काउट प्रार्थना दया कर दान भक्ति ........ के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी नव पदाधिकारियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. (स्काउट) एवं पदेन जिला सचिव चित्तौड़गढ़ ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नियम एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर द्वारा अनुमोदित संशोधित जिला उपनियम के अनुसार राजस्थान प्रदेश के अन्तर्गत स्काउट गाइड संगठन में जिला सैटअप व्यवस्था लागू की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आगामी 5 वर्ष के लिये जिला परिषद व जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। बैठक में जिला परिषद व कार्यकारिणी के विभिन्न पदों, आजीवन सदस्य बनाने, जिला कमिश्नर व जिला हैड क्वार्टर कमिश्नर पदों पर नियुक्ति पर चर्चा व अनुमोदन, सत्र 2022-23 के वास्तविक अंकेक्षित आय-व्यय विवरण का अनुमोदन एवं सत्र 2023-24 के प्रस्तावित बजट पर चर्चा व अनुमोदन, गत सत्र की उपलब्धियों की समीक्षा, सत्र 2023-24 के प्रस्तावित वार्षिक कार्यक्रम पर
चर्चा व अनुमोदन, एवं जिला परिषद की वार्षिक सभा के स्थान एवं तिथि एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला कमिश्नर वयस्क संसाधन (गाइड) शीला दशोरा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) गोपाल कृष्ण शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शोभना
शर्मा, जिला हैड क्वार्टर कमिश्नर (गतिविधि) चतर सिह राजपूत, (कार्यकम व क्रियान्वयन), सहायक जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी सर्विस रोवर युवराज तम्बोली, स्काउट निर्मल सिंह तॅवर, यादवेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त की गई ।