स्काउट गाइड ने मनाया स्वच्छता पखवाडा
चित्तौडगढ़़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता सेवा का आयोजन किया गया।
पंकज दशोरा सचिव स्थानीय संघ ने बताया कि स्वच्छता रैली को हरी झंडी कृष्णा चाष्टा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रमोद कुमार दशोरा अति. जिला परियोजना समन्वयक, जयारानी राठौड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, इन्द्र लाल आमेटा लीडर ट्रेनर, प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, जितेन्द्र शर्मा प्राचार्य द्वारा दिखा कर रवाना की गई।
कृष्णा चाष्टा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्काउट एवं गाइड, रोवर एवं रेंजर को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छता जीवन का आधार है। प्रत्येक मनुष्य को जीवन में स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए। स्वच्छता रैली गांधी वाटिका सेटेलाईट हॉस्पीटल से प्रारम्भ होकर नगरपालिका कालोनी, कलेक्ट्रेट होकर गांधी वाटिका पहुंची। रैली में स्काउट एवं गाइड स्वच्छता सम्बंधित के निनाद लगाये गये।
गांधी वाटिका एवं सेटेलाइट हॉस्पीटल परिसर में स्काउट एवं गाइड, रोवर एवं रेंजर ने सफाई कर स्वच्छता सेवा का कार्य किया। रैली एवं सेवा कार्य में अखिलेश श्रीवास्तव अतिरिक्त प्रभारी कमिश्नर निजी शिक्षण संस्थान, हेमेंद्र कुमार सोनी रोवर लीडर सहायक सचिव, राजकुमार सुखवाल कोषाध्यक्ष, देवकीनंदन वैष्णव सहायक सचिव व क्वार्टर मास्टर, सतीश दशोरा, सत्यनारायण बारठ, कालूलाल नायक, हेमन्त पुरोहित, महेन्द्र सिंह आदि स्काउटर एवं सुषमा पुरोहित, रेखा वैष्णव, निर्मला कुमावत, नगेन्द्र बाला, चन्दआचओबए, सुनिता अग्रवाल आदि गाइडर, पवन माली, शंकर लाल रैगर, लक्षिता, वैशाली, प्रियंका आदि रोवर रेंजर के दलीय नेतृत्व में सेवा कार्य किया।
रैली एवं स्वच्छता सेवा कार्य में राउमावि शहिद मेजर नटवर, राबाउमावि शहर, महात्मा गांधी स्टेशन, राउमावि पुरूषार्थी, राउमावि सेंती, राउप्रावि कुम्भानगर, बिड़ला शिक्षा केन्द्र, कालिका ज्ञान केन्द्र प्रतापनगर, कुम्भानगर, सेंटपाल, विशाल अकादमी गांधी नगर, विद्या निकेतन गांधी नगर, अन्जूमन विद्यालय, महावीर पब्लिक स्कूल, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, 61वां ओपन रोवर क्रु, सुरभि ओपन रेंजर टीम के स्काउट एवं गाइड,रोवर एवं रेंजर ने सहभागिता की। रैली देवकीनंदन वैष्णव एवं स्वच्छता सेवा कार्य राजकुमार सुखवाल के निर्देशन में किया गया।
इसी प्रकार स्थानीय संघ के अन्य ग्रुप व यूनिटों में भी स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें महात्मा गांधी सावा में स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत आशा तनेजा प्रधानाचार्य के नेतृत्व में लुकमान एवं अनिल दक स्काउटर एवं बाला काबरा गाइडर के निर्देशन में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन कर विद्यालय परिसर की सफाई की गई। स्वच्छता के कार्यक्रम में अल्पेश पितलिया अध्यक्ष स्काउट ट्रुप, दिलिप सुखवाल कोषाध्यक्ष ट्रुप, रामनारायण धाकड़ की गौरवमई उपस्थिति के साथ नरेश माली, शंभुलाल धाकड़, रविना आशिया आदि शिक्षक गण का सहयोग प्राप्त हुआ।
राउप्रावि गोपाल नगर में ज्ञानमल चावला प्रधानाध्यापक के निर्देशन में राजमल सुथार स्काउटर एवं मीना स्वर्णकार गाइडर के नेतृत्व में विद्यालय के स्काउट एवं गाइड एवं विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी के आदर्श को याद करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन कर विद्यालय परिसर में श्रमदान किया। स्वच्छता श्रमदान में राजेश दाधीच विमल लता टेलर, नीतू, गौरी गुरुनानी आदि विद्यालय परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ।