सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ संपन्न हुआ स्काउट गाइड का शिविर
चित्तौडगढ़़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ के सचिव एवं शिविर संचालक पंकज दशोरा ने बताया कि तृतीय सोपान स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में आयोजित पांच दिवसीय शिविर का प्रार्थना सभा कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान शिविर में दशोरा शिविर संचालक द्वारा स्काउट एवं गाइड के विभिन्न सोपान, प्रतिज्ञा, स्काउटिंग का इतिहास कि जानकारी प्रदान की, निर्मला कुमावत गाइडर द्वारा प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्राथमिक चिकित्सा, राजकुमार सुखवाल सहायक शिविर संचालक द्वारा खोज के चिन्ह दिशा ज्ञान, लेआउट करना बताया, देवकीनंदन वैष्णव सहायक सचिव एवं क्वाटर मास्टर ने स्काउट चिन्हए सेल्यूट, मरीज को ले जाने के तरीके की जानकारी प्रदान की। सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत स्काउटर द्वारा सिटी के संकेत, दीक्षा बैज की जानकारी दी। विरेन्द्र सिंह स्काउटर द्वारा प्रथम से तृतीय सोपान की गांठें सिखाई गई, भंवर सिंह चौहान स्काउटर द्वारा विभिन्न तरीकों से अनुमान लगाने की विधियां स्पष्ट की गई, शिविर का समापन सर्व धर्म प्रार्थना सभा जिसमें प्रात: स्मरणीय, सरस्वती वंदनाए राम धुन, नामधुन, हिन्दू, जैन, मुस्लिम, मौन प्रार्थना, हर देश में तु, विशेष आवर कम, निर्गुण भजन एव शांति पाठ का गायन स्काउटर एवं गाइडर तथा शिविरार्थियों द्वारा गाया गया।
शिविर अवधि में प्रथम दिवस नंदलाल रैगर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी के निर्देशन में शिविर प्रारंभ हुआ, द्वितीय दिवस मदनलाल ओझा पूर्व स्काउटर, कालूलाल हजूरी पूर्व प्रधानाचार्य एवं स्काउटर, इन्द्र सिंह चुण्डावत राष्ट्रपति स्काउट एडवोकेट ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली को संयुक्त निदेशक शिक्षा उदयपुर, पुष्पेन्द्र मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर द्वारा स्काउट एवं गाइड को समाज सेवा हेतु प्रेरित किया गया। शिविरार्थियों द्वारा लक्ष्मी नाथ मंदिर प्रांगण एवं देवसागर की पाल की सफाई कर सेवा कार्य किया गया। तृतीय दिवस में शिविर में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें शिविरार्थियों को मनीषा बटवाल प्रार्चाय राजकीय महिला महाविद्यालय बस्सी, चंचल सुखवाल उपाचार्य भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बस्सी के साथ कृष्णा मुरोठिया प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय बस्सी ने स्काउटिंग का महत्व एवं बालिकाओं के भविष्य निर्माण हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। चतुर्थ दिवस में मतदाता जागरूकता हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी, बस स्टैण्ड, महात्मा गांधी विद्यालय बस्सी में मतदाताओ को आकर्षित कर वोट हेतु प्रेरित करने के लिए आकर्षक रंगोलियों का निर्माण किया तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राकेश पुरोहित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, महेंद्र सिंह मेहता जिला आजिविका मिशन अधिकारी, रामचंद्र खटीक उपखंड अधिकारी, सचिव पुलिस उपाधीक्षक, चन्द्र शंकर श्रीवास्तव सी ओ स्काउट, अभिषेक शर्मा विकास अधिकारी, दिनेश विजयवर्गीय अतिरिक्त विकास अधिकारी, तहसीलदार बस्सी आदि ने आगामी चुनावों में स्काउट एवं गाइड की मतदाताओं को जागरूक करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका की जानकारी प्रदान की गई। स्काउट एवं गाइड शिविर में नंदलाल रैगर प्रधानाचार्य, कृष्णा मुरोठिया, भंवर सिंह चौहान, बिजेंद्र सिंह मीणा, गायत्री खोईवाल, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, राधेश्याम सैनी, विजेन्द्र कुमार शर्मा, शिवदान सिंह गहलोत, सोनू शर्मा, अनूसुया डांगी, राजवीर सिंह, आशिक हुसैन अंसारी, आशीष टेलर, निर्मला कुमावत, रेखा चौधरी आदि स्काउटर एवं गाइडर के साथ बस्सी, घोसुण्डी, पालिका, केलझर, विजयपुर, महात्मा गांधी बस्सी एवं विजयपुर के स्काउट एवं गाइड की सहभागिता रही।