स्काउट गाइड ने दिया मतदान का संदेश

स्काउट गाइड ने दिया मतदान का संदेश
X

चित्तौडगढ़। मतदान प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, जिसे प्रत्येक मतदाता को निभाना चाहिये । लोकतंत्र में मतदान से ही सरकार चुनी जाती है इसलिये प्रत्येक मतदाता को अपने मत का महत्व, मतदान अवश्य करना चाहिये। ये बात राकेश पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बी.एस.टी.सी. गाइड ग्रुप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अवलोकन के अवसर पर कही।
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. स्काउट ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बी.पी. पार्क, किला रोड़ पर बी.एस.टी.सी. गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 151 संभागी सहभागिता कर सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
शिविर के छठवें दिन सांय कालीन सत्र में मतदाता जागरूकता व अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अभिषेक शर्मा विकास अधिकारी एवं महेन्द्र सिंह मेहता जिला आजीविका मिशन अधिकारी ने छात्राध्यापिकाओं को मतदान का महत्व बताते हुये उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं अन्य लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित करने
के लिये कहा। इस अवसर पर गाइडर्स द्वारा रंगोली व रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। शिविर में इन्द्र लाल आमेटा, चतर सिंह राजपूत, सत्यनारायण सोमानी, भगवती लाल शर्मा, गाइडर भगवती लाल आचार्य, शालिनी श्रीवास्तव, बसन्ती शर्मा, लक्ष्मी सुखवाल, क्वार्टरमास्टर पवन माली आदि अपनी सेवायें दे रहे है।

Next Story