देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है स्काउट- कुलपति मिश्रा

देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है स्काउट- कुलपति मिश्रा
X

चित्तौडग़ढ़। स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है व देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। यह बात मेवाड़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा ने जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि कही। सर्कल ऑर्गेनाइजर स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र पर संचालित जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर ×ð´ मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. आलोक मिश्रा व ब्रांड मैनेजर अमित कुमार चेचानी के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट एक ऐसा करिश्माई प्रशिक्षण है जिससे बच्चे इन शिविर के माध्यम से सिखाए जाने वाले सारी बातों को सीख कर अपने जीवन को उज्जवल बनाता है साथ ही वह समाज और देश के विकास में भागीदार बनते हैं। उन्होंने कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार गदिया द्वारा मेवाड़ क्षेत्र में शिक्षा जगत में किये गए प्रयासों की सराहना की।
शिविर के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा से कॅरिअर से सम्बंधित सवाल-जवाब भी किये जिसके मुख्य अतिथि ने सन्तोषप्रद जवाब भी दिए। जब एक छात्रा ने सवाल किया कि महोदय आपने भी स्कूल के दिनों में स्काउट कैम्प में भाग लिया था क्या? तो मुख्य अतिथि ने अपने मुस्कुराते हुए जवाब कि आज मेरे व्यक्तित्व के स्काउट की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिसकी वजह से मैं जीवन में संघर्षो का सामना करते हुए आगे बढ़ा। उन्होंने स्कूल के दिनों की यादें भी बच्चों से सांझा की और अपने जीवन के अनुभव भी बताए और जीवन में सफल होने के गुर भी बताए। इस अवसर पर उपस्थित मैनेजर चेचानी ने कहा कि स्काउट की गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अनुशासन गुणों का विकास कर उनका व्यक्तित्व विकास होता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए कला-कौशल का विकास भी करना चाहिए।
इस अवसर पर शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रशिक्षक स्कॉउट सत्यनारायण सोमाणी, लक्ष्मीलाल आचार्य, सत्यनारायण शर्मा, हजारीलाल रेगर, मनोज कुमार, पंकज दशोरा, भगवती लाल शर्मा, शीला दशोरा, शोभना शर्मा, रेखा कुमावत, सोनाली साहू, सर्विस रोवर युवराज तम्बोली, जसवंत बहादुर, स्काउट निर्मल सिंह, सावरिया गुर्जर, भगत भूल, रेंजर सुंदर बुनकर, सुरभि बिशनोई, रिया सोनी, दिशा पारीक अन्य स्काउटर गाइडर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल कृष्ण शर्मा एवं आभार चतर सिंह राजपूत ने किया।

Next Story