स्काउट छात्रों का सफलता मेरी मुठ्ठी में विषय पर प्रशि‍क्षण

स्काउट छात्रों का सफलता मेरी मुठ्ठी में विषय पर प्रशि‍क्षण
X

चित्तौड़गढ़। प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ आई एम सेठिया ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए संकोच की प्रवृत्ति को त्याग कर जीवन में संतुलन  एवं स्वयं पर आत्मविश्वास होना जरूरी है। सकारात्मक सोच से आगे बढ़कर सफलता हासिल करने वाले व्यक्ति को जीवन में पद के लिए नही कद के लिए कार्य करना चाहिए। यह विचार उन्होंने किला रोड स्थित भारत स्काउट एवं गाइड जिला केंद्र पर राज्य भर से आए बीएसटीसी स्काउट गाइड ग्रुप के लिए आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के लिए ’सफलता मेरी मुट्ठी में’ विषय पर आयोजित व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीओ स्काउट चंद्र शंकर श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन दिया। शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत, सत्य नारायण सोमानी, लक्ष्मी लाल आचार्य, कैलाश चंद्र अहीर, गाइड नेहा आचार्य व सर्विस रोवर युवराज तंबोली ने शिविर की जानकारी देकर अतिथियों व प्रक्षिशण ले रहे छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन चतर सिंह राजपूत ने व आभार लक्ष्मी लाल आचार्य ने व्यक्त किया।
 

Next Story