स्काउटिंग की गतिविधियां हमें जमीन से जोड़ती है : पुरोहित
चित्तौड़गढ़। स्काउटिंग की गतिविधियां हमें जमीन से जोड़ती है। इन गतिविधियों से हम प्रकृति व पर्यावरण के बीच में रहकर उनके बारे में सीखते हैं, उनकी रक्षा करते हैं। यह बात अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्तौड़गढ़ राकेश पुरोहित ने जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट-गाइड एवं रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविर में चतुर्थ दिवस को सांय कालीन सत्र में मतदाता जागरूकता जन चेतना रैली में बतौर मुख्य अतिथि कही।
सर्कल ऑर्गेनाइजर स्काउट चन्द्र शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण केन्द्र बी.पी. पार्क, किला रोड चित्तौड़गढ़ पर पाँच दिवसीय शिविर जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति अवार्ड स्काउट-गाइड व रोवर-रेंजर प्रशिक्षण शिविरआयोजित हुआ। शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर सांय कालीन सत्र में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता जनचेतना रैली के अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश पुरोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के लिए आने वाला समय चुनौती भरा है और उन्हें अपने समय का सदुपयोग अच्छे कार्य पर करना चाहिए जो उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो। उन्होंने कहा कि अपने मन और मस्तिष्क पर नियंत्रण करके अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योजना रूप कार्य करें जिससे वह सफलता की सीढ़ी हमेशा चढ़ते जाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पढ़ें मुख्य आयुक्त स्काउट ज़िला चित्तौड़गढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट जैसी सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने से उनके व्यक्तित्व में विकास होता है साथ ही वह इन शिविरों में भाग लेकर एक योग्य नागरिक बनने का प्रशिक्षण भी लेता है जिसमें सेवा का भाव महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम के आरंभ में स्काउट गाइड पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ ऑनर एवं जनरल सैल्यूट द्वारा अतिथियों को सम्मान दिया।
मतदान अवश्य करें - रैली निकालकर किया प्रेरित
जनसपंर्क व प्रचार-प्रसार हेडक्वार्टर कमिश्नर अमित चेचानी ने बताया कि इस अवसर पर शिविर के छात्र छात्रों द्वारा मतदान रैली भी निकल गई जिसमें मतदान अनिवार्य रूप से करें इस बात की प्रेरणा से विभिन्न नारों को बोलते हुए शहर के विभिन्न मार्गों पर होती हुई निकली। इस रैली को मुख्य अतिथि राकेश पुरोहित व प्रमोद कुमार दशोरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ किला रोड से प्रारम्भ होकर पाडन पोल, लाल मठ, मिठाई बाजार, गाँधीचौक , गोलप्याउ से होते हुए खटीक मोहल्ला, ओछरी गेट से वापस किला रोड पर आकर समाप्त हुई। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चित्तौड़गढ़ राकेश पुरोहित एवं अन्य अतिथियों ने रैली के साथ-साथ चलकर आमजन को मतदान के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है, साथ ही 18 वर्ष से ऊपर किशोर - किशोरियों को मतदाता सूची में अपना नाम जरूर लिखवाना चाहिए जिससे वह बेहतर लोकतंत्र बनाने में अपना सहयोग कर सकें। उन्होनें मतदाता को मतदान करते समय किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए अपने स्वविवेक से अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मतदान करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रशिक्षक स्कॉउट सत्यनारायण सोमाणी, लक्ष्मीलाल आचार्य, सत्यनारायण शर्मा, हजारीलाल रेगर, मनोज कुमार, पंकज दशोरा, भगवती लाल शर्मा, देवकी नंदन वैष्णव, जमील खान पठान, अनिल कुमार दक, आशीष टेलर, शीला दशोरा, शोभना शर्मा, रेखा कुमावत, सोनाली साहू , यामिनी शर्मा, सुनीता मीना, विमला बिजारणिया सर्विस रोवर युवराज तम्बोली, पवन माली, भगत भूल, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।