बालक-बालिकाओं के सर्वागींण विकास के लिये विद्यालयों में स्काउटिंग जरूरी - प्रमोद दशोरा

बालक-बालिकाओं के सर्वागींण विकास के लिये विद्यालयों में स्काउटिंग जरूरी - प्रमोद दशोरा
X

चित्तौड़गढ़ !  राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में बेडेन पाॅवेल पार्क किला रोड़ चित्तौड़गढ़ पर जिला स्तरीय सचिव संगोष्ठी का आयोजन प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में स्काउट गाइड गतिविधि के सक्रिय व प्रभावी संचालन हेतु आदर्श स्काउट गाइड यूनिट योजना पर चर्चा कर सत्र 2023-24 में लागू करने का निर्णय लिया गया। आदर्श स्काउट गाइड यूनिट योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ब्लाॅक में 30 विद्यालयों का चयन कर उनका पंजीकरण कराया जाकर वहाॅ के गतिविधि प्रभारियों को प्रशिक्षण प्रदान कराकर गतिविधि प्रारम्भ कराई जायेगी। आदर्श स्काउट गाइड यूनिट योजना लागू होने से पूरे जिले में 11 स्थानीय संघों के माध्यम से 330 विद्यालयों में सक्रिय व नियमित रूप से स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जाकर ज्यादा से ज्यादा बालक-बालिकायें लाभान्वित हो सकेंगे। बैठक का शुभारम्भ स्काउट गाइड प्रार्थना दया कर दान भक्ति का..... के साथ एवं समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।  

प्रमोद कुमार दशोरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ़एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट/गाइड) चित्तौड़गढ़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि राज्य सरकार द्वारा चयनित प्रमुख सहशैक्षिक गतिविधि है, जिसका उद्देश्य बालक-बालिकाओं में अनुशासन, स्वावलम्बन, निःस्वार्थ सेवाभाव एवं देश प्रेम के प्रति निष्ठा की शिक्षा देकर उन्हें सुनागरिक बनाना है। राज्य सरकार एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा व प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों, संस्कृत विद्यालय, कस्तूरबा गाॅधी बालिका आवासीय विद्यालय, महात्मा गाॅधी राजकीय विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल व जनजाति छात्रावासों में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन किया जाना अनिवार्य किया गया है। जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि प्रारम्भ करने हेतु जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ के आदेशों की अनुपालना में विभागीय आदेश जारी कर समस्त संस्थाप्रधानों को स्काउट गाइड में पंजीकरण कराने हेतु ग्रुप पंजीकरण आवेदन फार्म संबंधित स्थानीय संघ सचिव के माध्यम से मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 30 मार्च 2023 तक भिजवाने के निर्देश प्रदान किये गये है। 
उन्होंने 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जम्बूरी के सफल आयोजन व जिले से सहभागिता करने वाले समस्त स्काउट गाइड, सर्विस रोवर-रेंजर , स्काउटर-गाइडर एवं जिला दल के सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुये उपस्थित स्थानीय संघ सचिवों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है। बालक-बालिकाओं के सर्वागींण विकास के लिये विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि का संचालन बहुत जरूरी है। जिन विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों का संचालन नहीं किया जा रहा है, ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर सूचना उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किये गये। 
    चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सर्कल आॅर्गेनाइजर (स्काउट) चित्तौडगढ ने बताया कि भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार सत्र 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य व उलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सचिव बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में स्थानीय संघ वार संख्यात्मक व गुणात्मक वृद्धि, बकाया कोटामनी व स्टीकर राशि, बिगनर्स व बेसिक कोर्स, ग्रीष्मकालीन अभिरूचि कैम्प संचालन, जल सेवा, स्थानीय संघ कार्यकारिणी व वार्षिक अधिवेशन , टेªनिंग काउन्सलर व बैज परीक्षकों की सूची एवं सत्र 2023-24 के वार्षिक कार्यक्रम पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। 
    इस अवसर पर लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा ने समस्त स्थानीय संघ सचिवों को सचिव पद के कार्य व अधिकारों के साथ-साथ कार्यकारिणी व परिषद के गठन के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) चतर सिंह राजपूत ने विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि प्रभारी अध्यापक/अध्यापिकाओं के लिये बिगनर्स कोर्स व बेसिक कोर्स के साथ-साथ एडल्ट लीडर की योग्यता वृद्धि के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक कोषाध्यक्ष सत्य नारायण सोमानी ने सभी लोगों को आपस में मिल-जुल कर स्काउट गाइड गतिविधि को प्रत्येक विद्यालय में प्रारम्भ करने हेतु टीम भावना के साथ काम करने के लिये कहा। बैठक में सचिव स्थानीय संघ बड़ीसादड़ी - चन्द्र कान्त शर्मा, बेगॅू- मनोज कुमार बौहरा, रावतभाटा-विद्याधर दशोरा, चित्तौड़गढ़ से पंकज दशोरा, गंगरार से भूरा लाल शर्मा, निम्बाहेड़ा से सुनील कुमार डूंगरवाल, भदेसर से शंकर लाल भाम्बी, भूपालसागर से पूरण मल तेली, राशमी से संयुक्त सचिव श्रीमती शीला दशोरा,  चित्तौड़गढ़ सहायक सचिव देवकी नन्दन वैष्णव, सर्विस रोवर युवराज तम्बोली, स्काउट निर्मल सिंह तॅवर, यादवेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित थे।  

Next Story