अनुशासन व सेवा का पर्याय है स्काउटिंग
चित्तौडग़ढ़। जिला स्तरीय राष्ट्रपति अवार्ड एवं राज्य पुरस्कार स्काउट एवं गाइड व रोवर, रेंजर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सीओ स्काउट चन्द्र शंकर
श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इस मौके पर श्रीवास्तव कहा कि स्काउटिंग अनुशासन व सेवा का पर्याय है। स्काउटिंग गतिविधियों के माध्यम से बालक-बालिकाओं में अनुशासन, स्वाबलम्बन, साहस, नेतृत्व, मैत्री भाव, सहिष्णुता, विश्वबन्धुत्व, कला-कौशल जैसे अन्य गुणों व व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर आर.एन.टी. कॉलेज कपासन के प्राचार्य ओम प्रकाश सुखवाल ने भी अपना उद्बोधन देकर स्काउट गाइड व रोवर रेंजर का उत्साहवर्धन किया।
शिविर संचालक चतर सिंह राजपूत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 2 से 6 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति अवार्ड प्रशिक्षण शिविर प्रज्ञपत संभागी ही सत्र 2023-24 में परीक्षा देने के लिये आवेदन कर सकेंगें। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में गोपाल कृष्ण शर्मा, सत्य नारायण सोमानी, लक्ष्मी लाल आचार्य, सत्य नारायण शर्मा, मनोज कुमार बोहरा, शीला दशोरा, सुनीता मीणा, जमील खान पठान आदि अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय संघ सचिव पंकज दशोरा, राजकुमार सुखवाल, देवकी नन्दन वैष्णव, सविर्स स्काउट रोवर युवराज तम्बोली, स्काउट निर्मल सिंह तॅवर, भगत भूल, यादवेन्द्र, सांवरिया लाल गुर्जर, अविनाश सालवी आदि उपस्थित थे।