सखी सेन्टर  का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण

सखी सेन्टर  का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण
X

भीलवाड़ा ।  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधीकरण,जयपुर के एक्शन प्लान की पालना में एवं  अजय शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( जिला एवं सेशन न्याायाधीश) के निर्देशानुसार आज  राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा ने वन स्टाॅप सेन्टर (सखी सेन्टर) , भीलवाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,भीलवाडा, ने प्रबन्धक एवं काउंसलर से सेन्टर में आने वाली पीडित महिलाओ एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की । सखी सेन्टर पर लंबित प्रकरणों में पिडिता के लिए उपलब्ध सुविधाओं , स्वास्थय तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं , पुलिस सुरक्षा, कानुनी सलाह व अन्य की विस्तृत जानकारी ली गई एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए । 

Next Story