boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

तस्वीरों में देखें दंगल का जुनून, हजारों दर्शकों से पटे पहाड़, 2.11 लाख के लिए लड़ी गई आखिरी कुश्ती

तस्वीरों में देखें दंगल का जुनून, हजारों दर्शकों से पटे पहाड़, 2.11 लाख के लिए लड़ी गई आखिरी कुश्ती

करौली के करीरी गाजीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध लोक देवता भैरों बाबा के मेले में कुश्ती दंगल को देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ी की हर कोई हैरान रह गया। लोगों की भीड़ के कारण ऊंचे पहाड़ भी दिखना बंद हो गए। इन पहाड़ों पर सिर्फ लोगों की भीड़ ही नजर आ रही थी। आइए आपको दिखातें हैं दंगल के जुनून की ऐसी ही तस्वीरें....

दंगल देखने के लिए लगी हजारों लोगों की भीड़।

 

दरअसल, गाजीपुर गांव स्थित प्रसिद्ध लोक देवता भैरों बाबा के मेले में हर साल भादौ महीने में शुक्ल पक्ष की सप्तमी पर दंगल का आयोजन होता है। इस दौरान एक साथ कई पहलवानों की कुश्तियां होती हैं। बीते दिन शनिवार को यहां दंगल का आयोजन किया गया। दोपहर बाद से दंगल देने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुट गई। जिसे जहां जगह मिली वह वहीं बैठ गया। 

 

हर साल होता है दंगल का आयोजन।

 

जिस मैदान में दंगल का अयोजन किया जा रहा था वहां आसपास कई पहड़ा थे। दंगल देखे आई हजारों लोगों की भीड़ ऊंचे पहाड़ों पर बैठ गई। जिससे यहां किसी स्टेडियम जैसी नजार देखने को मिला। दंगल देखने आए लोगों का जुनून ऐसा था कि गर्मी और धूप भी उन्हें आनंद लेने से नहीं रोक सकी। इस दौरान दंगल के बीच भैरो बाबा के जमकर जयकारे भी लगाए गए।

सांसद किरोणी लाल मीणा भी हुए शामिल।

 

इस दंगल में शामिल होने के लिए राजस्थान के कई जिलों के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के पहलवान आए हुए थे। दंगल में 500 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया और 250 से अधिक कुश्तियां लड़ी गईं। कुश्ती की शुरुआत 100 रुपये से शुरू हुई और फिर यह लगातार बढ़ती गई। आखिरी कुश्ती 2 लाख 11 हजार रुपये की हुई।