16 दिन बाद सीयू में 99 प्रतिशत बैटरी देख चुनाव परिणाम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को हुए मतदान के 16 दिन बाद तीन दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट (सीयू) में 99 प्रतिशत बैटरी होने पर कांग्रेस अभिकर्ता सुफियान खान ने आपत्ति दर्ज करवाई तो हड़कंप मच गया। जयसिंहनगर विधानसभा से कांग्रेस अभिकर्ता सूफियान खान ने निर्वाचन अधिकारी को लिखित आपत्ति दर्ज करवाई है।
बता दें कि जयसिंहनगर में बूथ क्रमांक-84 में मशीन क्रमांक 55404/266 में 17 नवंबर को 632 मत पड़े। मतदान के 16 दिन बाद जब तीन दिसंबर को सीयू मतगणना के लिए लाया गया तो बैटरी 99 प्रतिशत होना शंका पैदा करता है। अभिकर्ता की इस आपत्ति के बाद मतगणना के दौरान हड़कंप मच गया। अब कांग्रेस इसे गड़बड़ी बताते हुए कोर्ट तक जाने की बात कह रही है।
हालांकि, इन आरोपों के बाद सवाल भी खड़े हो रहे कि चुनाव के दिन सुबह सात बजे से लेकर देर शाम मतदान खत्म होने तक मशीन चली। उसके बाद 16 दिनों तक परिणाम आने तक मशीन रखी रही।इसके बावजूद मात्र एक प्रतिशत मशीन की बैटरी डाउन हुई, जो जांच का विषय है।