पुलिस की गाड़ी देख केम्पर छोड़ भागे दो तस्कर, 210 किलो डोडा चूरा बरामद 

पुलिस की गाड़ी देख केम्पर छोड़ भागे दो तस्कर, 210 किलो डोडा चूरा बरामद 
X

  करेडा अशोक श्रोत्रिय। करेड़ा पुलिस को सामने देखकर बोलेरो कैंपर सवार तस्कर गाड़ी छोड़कर पैदल ही फरार हो गये। कैंपर से पुलिस ने 210 किलो डोडा-चूरा बरामद किया है। 

थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 4 बजे मेवासा रोड पर गश्त की जा रही थी उपखंड कार्यालय के नजदीक पुलिस की जीप खड़ी थी  गंगापुर चौराहे से भीम  की ओर जाने वाले बाईपास से आई एक केम्पर के चालक ने पुलिस के वाहन को देखकर कैंपर को तेज गति से भगाने लगा पुलिस को आशंका हुई तो पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो मेवासा के पास भीम रोड पर कैंपर को छोड़कर दो जने खेतों की ओर भाग गए। पुलिस ने कैंपर छोड़कर भागे दो लोगों का खेतों में पीछा किया मगर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों युवक भागने में सफल रहे । पुलिस ने कैंपर गाड़ी की तलाशी ली तो कैंपर गाड़ी से 210 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। जिस पर गाड़ी को जप्त किया । अग्रिम कार्रवाई आसींद थानाधिकारी को दी गई ।

Next Story