कटरीना कैफ की सादगी को देख फैंस हार बैठे अपना दिल

कटरीना कैफ की सादगी को देख फैंस हार बैठे अपना दिल
X

 कटरीना कैफ बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी हालत में अपने फैंस का दिल जीतने का मौका नहीं छोड़ती हैं। जहां एक तरफ फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से वह फैंस को दीवाना बनाती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनका फैशन भी हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। कुछ दिनों पहले ही फिल्मफेयर के रेड कारपेट पर साड़ी पहनकर पहुंची कटरीना ने हर किसी का दिल जीत लिया था और अब एक बार फिर से कुछ ऐसा ही करती दिखीं। हाल ही में कटरीना कैफ ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखने के बाद फैंस की नजरें उन पर से नहीं हट रही हैं।

कटरीना कैफ ने कैजुअल लुक में भी जीता फैंस का दिल

कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस तस्वीर में कटरीना कैफ ने कलरफुल टॉप पहना हुआ है और उसके साथ ही उन्होंने डार्क मेहंदी रंग की जींस पहनी हुई है। इस फोटो में कटरीना कैफ आंखें बंद करके मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ के वेवी हेयर उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही कटरीना कैफ द्वारा पोस्ट की गई ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस जमकर उनके खूबसूरत लुक को देखने के बाद प्यार लुटा रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स कटरीना कैफ को देखकर हार बैठे अपना दिल

कटरीना कैफ की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ख्वाब हो तुम, या कोई हकीकत, कौन हो तुम बतलाओ'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी आंखें धन्य हो गईं, जो उन्होंने तुम्हें देख लिया'। अन्य यूजर ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग कटरीना कैफ, आप एक ऐसी लड़की हो जो बेहद ही खूबसूरत हो'। कटरीना कैफ की इस तस्वीर पर प्यार लुटाते हुए फैंस हार्ट वाला इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

थोड़े दिनों सोशल मीडिया पर उड़ी थी प्रेग्नेंसी की खबरें

कुछ महीनों पहले जब कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर ढीले सूट में स्पॉट हुई थीं, तो लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाह उड़ाई थी। हालांकि इस चीज पर कभी भी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई। कटरीना कैफ की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह सलमान खान के साथ 2023 में टाइगर 3 में धमाल मचाएंगी।

Next Story