सीमा मिश्रा ने बांधा समा मातृशक्ति को थिरकने पर किया मजबूर

सीमा मिश्रा ने बांधा समा मातृशक्ति को थिरकने पर किया मजबूर
X


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद द्वारा शहर के पद्मिनी पार्क में आयोजित किए जा रहे गणगौर पर्व के अंतिम दिन राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से राजस्थानी लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के पद्मिनी पार्क में आयोजित किए जा रहे गणगौर के मुख्य आयोजन स्थल पर शहर की मातृशक्ति के लिए नगर परिषद द्वारा गणगौर के अंतिम दिन राजस्थान की सुप्रसिद्ध गायिका सीमा मिश्रा एवं पार्टी की सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित मातृशक्ति को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही नगर परिषद के लगाये गये साउण्ड पर बजे फिल्मी, राजस्थानी, देशभक्ति गानो पर मातृशक्ति ने जमकर सामूहिक नृत्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आनंद कंवर जाड़ावत की हस्तलिखित रचना को मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज मंे प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। नगर परिषद द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय गणगौर पर्व का संचालन करने वाली नगर परिषद की पूरी महिला टीम को मुख्य अतिथि आनंद कवर जाड़ावत, अंशु शर्मा, रेणु कंवर, कुसुमलता मीणा, उमा सुराणा ने पारितोषिक देकर उनकी हौसला अफजाई की।
 

Next Story