घर में दबिश देकर 1 किलो 920 अफीम व 44 किलो डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

घर में दबिश देकर 1 किलो 920 अफीम व 44 किलो डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
X

चित्तौड़गढ़। नारकोटिक्स विभाग में बुधवार को मुखबिर की सूचना पर निंबाहेड़ा क्षेत्र के चरलिया मेवासा गांव में एक रिहायशी मकान पर दबिश देकर वहां तस्करी के लिए रखी गई 1 किलो 920 ग्राम अफीम और 44 किलो डोडा चूरा जब्त कर गृह स्वामी को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक टीएम कांठेड ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चरलिया मेवासा निवासी गोवर्धन पुत्र उदय राम सुथार के मकान पर दबिश दी गई जहां तलाशी के दौरान अनाज रखने के भंडार से 1 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम 44 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ। जिसकी कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है। नारकोटिक्स विभाग द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति के पास अफीम पट्टा होने की भी जानकारी है, जिसने उक्त अफीम तस्करी के उद्देश्य से बचा कर रखी थी। उक्त कार्रवाई में नारकोटिक्स अधीक्षक टीएम कांठेड़ के नेतृत्व में निरीक्षक परमवीर सिंह, दिनेश गोदारा, उप निरीक्षक शकील अहमद, हेमंत, समरथ गनावा, सुरेंद्र, गायत्री गोडिया, एलडीसी रजत कुमार, हवलदार विजय सोलंकी, शक्ति सिंह, महेश मीणा और चालक विष्णु दास शामिल रहे।

Next Story