साढे तीन किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

साढे तीन किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। राशमी थाना पुलिस ने एक मोटर साईकिल पर सवार दो लोगों से 3 किलो 370 ग्राम गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी राशमी प्रेमसिंह मय जाब्ते एएसआई भवानी सिंह, हैड कानि जगदीश चन्द्र, कानि रामचन्द्र, मनोज, रामलाल व प्रीतम राशमी, उपरेडा, पहुॅना गश्त करते हुए रतन खेडी स्कूल के पास चारागाह के रास्ते पर पहुंचे, जहां एक संदिग्ध मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रुकवाकर मोटर साईकिल की नियमानुसार तलाशी ली तो उनके पास से 3 किलो 370 ग्रमा अवैध गांजा मिला। अवैध गांजा व मोटर साईकिल को जब्त कर आरोपी कीर माली मोहल्ला पहुना थाना राशमी निवासी गोपाल कीर पुत्र बेनीचन्द्र कीर व उंचा थाना राशमी निवासी लालखान पठान पुत्र मिठुखान पठान को गिरफ्तार करते हुए प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
 

Next Story