पीएमश्री योजना में शहर के महात्मा गांधी रावि स्टेशन का चयन
चित्तौड़गढ़। पीएमश्री योजना के प्रथम चरण में चयनित राज्य के 402 विद्यालयों में शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन के चयन होने पर विद्यालय स्तर पर एक जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार दशोरा, प्रधानाचार्य ज्योति लढ़ा, एसडीएमसी सदस्य, विद्यालय स्टॉफ एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। इस अवसर पर दशोरा ने विद्यालय स्टॉफ को पीएमश्री योजना में चयन पर बधाई देते हुए बताया कि इस योजना में चयन से विद्यालय स्टॉफ की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में होने वाले परिवर्तन के गवाह सर्वप्रथम यही विद्यालय बनेंगा। इस योजना के तहत चयनित विद्यालय को आधारभूत संरचना के विकास एवं शैक्षिक नवाचारों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा विकास राशि उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को भी अपनी रूची के अनुसार भविष्य निर्माण की सुविधा प्राप्त होगी। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति लढ़ा ने बताया कि विद्यालय के विकास हेतु जनसहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। बैठक के पश्चात स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया।