सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत बेहद जरूरी, पीके मिश्रा ने प्रति व्यक्ति आय पर कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने कहा है कि भारत को सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्होंने ओडिशा दौरे पर आर्थिक मामलों के एक सम्मेलन में कहा, भारत को प्रति व्यक्ति आय का वांछित स्तर हासिल करने से भी आगे बढ़ना चाहिए।
संबलपुर में ओडिशा इकोनॉमिक एसोसिएशन के 56वें सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव- पीके मिश्रा ने कहा, भारत को प्रति व्यक्ति आय के वांछित स्तर से भी आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने से आगे बढ़कर भारत को सभी पहलुओं में 'आत्मनिर्भर' बनना चाहिए। उन्होंने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सतत विकास पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि उच्च गति की विकास दर टिकाऊ नहीं होने पर सार्थक नहीं होगी।
पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने कहा कि महिलाएं भारत की विकास गाथा का नेतृत्व करेंगी। अर्थव्यवस्था अधिक समावेशी और नवीन होगी। समाज में भ्रष्टाचार, जातिवाद और सांप्रदायिकता का राष्ट्रीय जीवन में कोई स्थान नहीं होगा। मिश्रा ने भारत की जी20 प्रेसीडेंसी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी और सफल सम्मेलन से वैश्विक स्तर पर भारत को मान्यता मिली है। सभी देशों ने टिकाऊ और बेहतर भविष्य के लिए नई अवधारणा अपनाने पर जोर दिया है।