मिट्टी के साथ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन

मिट्टी के साथ सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत माटी को नमन वीरों का वन्दन साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इसी श्रृंखला में महाविद्यालय में सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को मिट्टी के महत्व के बारे में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें रासायनिक पदार्थ, प्लास्टिक आदि का कम से कम उपयोग करना चाहिए। मृदा ही मानव संस्कृति के विकास का आधारभूत स्तंभ है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मृदा प्रदूषण नहीं करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने मिट्टी के साथ सेल्फी ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा माणोतिया, डॉ संदीप शर्मा सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
 

Next Story