सेमलपुरा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

सेमलपुरा कांग्रेस  की बैठक सम्पन्न
X

 

गंगरार(हलचल)
सेमलपुरा पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग के दौरान बस्सी मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश सोनी बस्सी का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दरमियान सेमलपुरा इकाई अध्यक्ष का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया इकाई अध्यक्ष पद पर शांतिलाल धाकड़ का निर्विरोध निर्वाचन किया गया व उपाध्यक्ष पद पर देवीलाल गुर्जर कन्हैया लाल धाकड़ एवं महामंत्री पद के लिए सुरेश गांचा का मनोनयन किया गया। युवक कांग्रेस सेमलपुरा अध्यक्ष कमलेश साहू को मनोनीत किया गया। व मंडल कार्यकारिणी के लिए सत्यनारायण रेगर का नाम भेजा गया।
मीटिंग के मुख्य अतिथि बस्सी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष दिनेश सोनी बस्सी व अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़ एवं विशिष्ट अतिथि ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू लाल प्रजापत थे मुख्य अतिथि सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के द्वारा किए गए विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने की अपील की।
मीटिंग के दौरान संजय राव देवकिशन जाट देवीलाल गुर्जर भेरूलाल धाकड़ रतन लाल गुर्जर सोहन लाल डांगी सत्यनारायण रेगर सुमित रेगर सुरेंद्र भाट राहुल भट्ट कन्हैया लाल गुर्जर विशाल धाकड़ रामेश्वर लाल कंजर राधेश्याम कंजर किशन धाकड़ कन्हैया धाकड़ माधवलाल जगदीश मूलचंद जगदीश राज कुमार धाकड़ शोभा लाल धाकड़ मोहन लाल धाकड़ राम लाल धाकड़ शंभू लाल गुर्जर एवं राधेश्याम धाकड़ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story