जल संरक्षण के लिए संगोष्टि एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जल संरक्षण के लिए संगोष्टि एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
X
चितौड़गढ़   नेहरू युवा केंद्र चितौड़गढ़ के सौजन्य से विकासखंड चितौड़गढ़ के अंतर्गत जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में  द्रोणाचार्य क्लासेज़  में कैच द रेन अभियान फेज़ 3 के तहत गोष्टी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस गोष्टी में संस्थान के विघार्थियो ने भाग लिया।  गोष्ठी में मुख्य अतिथि  के रूप में उपप्राचार्य रामलाल  थे। अतिथि ने बच्चो को जल बचाने, वर्षा जल संचयन के तरीकों के बारे में, वर्षा जल का उपयोग खेती में, घर के कामो में करने, साथ ही बताया कि किस तरह हम बारिश के पानी का संग्रहण कर भूमि जल स्तर को बढ़ा सकते है और साल भर पानी की कमी जैसी समस्याओ से  निजात पा सकते है।

   कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  संगोष्ठी की शुरुआत जल संरक्षण के संकल्प से हुई।  संगोष्ठी में नेहरू युवा केंद्र चित्तौरगढ़ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धर्मराज ने विद्यार्थियों को वर्षा जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया।  वर्षा जल संरक्षण का हमारे जीवन में क्या महत्व है और वर्षा जल संरक्षण क्यों आवश्यक है, इसके साथ ही युवाओं को मिशन भी बताएं।विद्यार्थियों को बताया गया कि अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव कर किस प्रकार से जल संरक्षण में सहायता कर सकते हैं । कार्यक्रम के अंत जल संरक्षण के लिए जीवन यापन में बदलाव की प्रतिज्ञा के साथ किया । संस्था के शिक्षक श्याम लाल  ने भी वर्षा जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखे और युवाओं को इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। नेहरु युवा केंद्र द्वारा करवाई गई चित्रकला प्रतियोगिता में रिया , गति कुमावत, आकाश मीना , स्लोगन में कंचन अहीर, महिमा साहू, अन्नू शर्मा रहे वही निम्बंध प्रतियोगिता में रिया माली, भूमिका मीना, खुशबू शर्मा क्रमश प्रथम,  द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे ।

 

Next Story