विचार गोष्ठी व प्रतिभा सम्मान आज 48 प्रतिभाओं का सम्मान आज
चित्तौड़गढ़। भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल द्वारा शनिवार को श्री सांवलिया जी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरण किया गया। मंडल प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने बताया कि श्री महावीर जैन मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, रणजीत सिंह नाहर, सोहनलाल पोखरना, गौतम पोखरना, चंद्रसिंह कोठारी, ऐवंत मेहता, लोकेश डांगी, वल्लभ मोदी, पिंटू मोदी, प्रवीण बोहरा, राजेन्द्र बाबेल, अशोक लोढ़ा, अजीत ढीलीवाल, मुकेश सेठिया, स्नेहा ढीलीवाल, नवीन पोखरना, संदीप भड़कत्या, रवि कोठारी, राजेश पगारिया, तेजा नाहर, कल्पना मेहता, दिलखुश खेरोदिया, राजेश पोखरना, राजेन्द्र कच्छारा, सुजीत छाबड़ा, हिमांशु बोर्दिया, पिन्टू बोहरा, रवि विरानी सहित जैन समाज के बंधुओं ने भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो को जन जन तक प्रसारित करने के लिए मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। आज सांय 6.30 बजे श्री विद्यासागर मांगलिक धाम में देश के प्रख्यात अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ नरेंद्र भंडारी और शिक्षाविद् एस एस सारंगदेवोत विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे। विचार गोष्ठी के साथ जैन समाज की 48 प्रतिभाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।