अंबेडकर महोत्सव पखवाड़ा में संगोष्ठी आयोजित
चित्तौड़गढ़। डॉ भीमराव अंबेडकर महोत्सव पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को अम्बेडकर विचार मंच जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल द्वारा वंचितों के भगवान डॉ भीमराव अंबेडकर विषय पर. घोसुण्डा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। खटीक समाज विकास समिति महामंत्री शंकर लाल खटीक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अंबेडकर विचार मंच संस्थापक छगन लाल चावला ने अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि अजाक महामंत्री अनिल बारेसा ने बताया कि महामानव ने जो अधिकार हमें दिए हैं उनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। निर्मल देसाई ने डॉ अंबेडकर के जीवन की प्रताड़ना सहन करने वाली घटनाओं को बताया। अम्बेडकर जयंती पर अधिक से अधिक उत्सव के रूप में मना कर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आहवान किया। संगोष्ठी में मोती लाल खटीक, मोहन लाल खोईवाल, अरुण वसीटा, लालू राम सालवी, मुकेश खोईवाल, कैलाश जीनगर ने विचार व्यक्त किए। जिला मुख्यालय पर होने वाले जन्म जयन्ती समारोह में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए आग्रह किया। अम्बेडकर जयंती पर संविधान पार्क के शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम में उदय लाल खटीक, जगदीश चंद्र खटीक, ललित खोईवाल, रामप्रसाद खोईवाल, खुमानमल, मेवालाल खटीक, लक्ष्मण लाल खटीक, मुकेश खोईवाल, सुरेश कुमार, अनिल खोईवाल, हीरा लाल रेगर, संजय रेगर, किशोर खटीक, सुनील खोईवाल, लक्ष्मण लाल खटीक, हरीश खोईवाल, विनोद खटीक, चांदमल खोईवाल, मनोज, किशन लाल, विशाल, अंकित, अंकुश, रिंकू खटीक, राहुल खटीक, पंकज खटीक, दुष्यंत खटीक सहित गणमान्य एंव वरिष्ठ साथी उपस्थित रहे।