प्रधानमंत्री मोदी को सौंपा सेंगोल,रविवार को नए संसद भवन में स्थापित होगा पवित्र राजदंड
संसद के नए भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम महंतों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र राजदंड 'सेंगोल' सौंपा। अधीनम महंतों ने उन्हें एक खास तोहफा भी दिया।आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुए अधीनम प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे। प्रधानमंत्री ने उनका आशीर्वाद भी लिया। इससे पहले दिन में धर्मपुरम और थिरुवदुथुराई के अधीनम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में ऐतिहासिक और पवित्र 'सेंगोल' की स्थापना करेंगे। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम पहले चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।धर्मपुरम अधीनम, पलानी अधीनम, विरुधाचलम अधीनम और थिरुकोयिलूर अधीनम उन अधीनमों में शामिल थे, जो समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने से पहले अधीनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।