विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस रतनू ने ली अधिकारियों की बैठक

विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस रतनू ने ली अधिकारियों की बैठक
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला नोडल अधिकारी वरिष्ठ आईएएस एवं एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र रतनू ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, एडीएम नरेश बुनकर सहित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रतनू ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक के बाद आँकड़े बेहतर हुए हैं, शिविरों में भी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी इन शिविरों को सफल करने में अपनी सारी ऊर्जा लगा दें। हमें हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है और कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिले में साफ-सफाई को लेकर मिशन मोड पर कार्य करने के भी निर्देश दिए। 

बैठक की शुरुआत में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने उन्हें जिले में अब तक हुई प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 157 कैंप आयोजित हुए हैं जिनमें 3 लाख 58 हजार 251 लोग पहुंचे। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना में 3983 व्यक्तियों की नए गैस कनेक्शन की केवाईसी करवाई गई। जीवन ज्योति बीमा योजना में 1925 लोगों को जोड़ा गया। किसान क्रेडिट कार्ड में 10387, आयुष्मान कार्ड से 56133 को जोड़ा गया। ऐसे ही 100360 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 79737 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग कारवाई गई है। इस प्रकार अन्य योजनाओं में भी लोगों को लाभान्वित किया गया है। 

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि जिला कई पैमानों पर राज्य के टॉप 5 जिलों में है। महिलाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रतिभाओं और स्थानीय कलाकारों को पुरस्कृत करने के मामले में राजसमंद राज्य में तीसरे, लोगों द्वारा कैंपों में आने के मामले में पांचवें, संकल्प शपथ के मामले में तीसरे स्थान पर है।

Next Story