सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 22150 के नीचे पहुंचा
मंगलवार को सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है वहीं निफ्टी 22150 के नीचे पहुंच गया है। पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंकाओं के बीच रुपया में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में एक बार फिर कमजोर शुरुआत हुई है। मंगलवार को सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता दिख रहा है वहीं निफ्टी 22150 के नीचे पहुंच गया है। पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंकाओं के बीच रुपया में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 83.51 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। इससे पिछले कारोबारी सेशन में रुपया 83.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
शुरुआती गिरावट के बाद बाजार कुछ संभलता दिखा। सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 346.34 (0.47%) अंकों की कमजोरी के साथ 73,071.29 पर जबकि निफ्टी 93.35 (0.42%) अंक फिसलकर 22,179.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल