संडे स्पेशल में सर्व करें स्वाद और सेहत से भरपूर मसूर दाल चीला, नोट कर लें इसकी रेसिपी

संडे स्पेशल में सर्व करें स्वाद और सेहत से भरपूर मसूर दाल चीला, नोट कर लें इसकी रेसिपी
X

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

लाल मसूर दाल- 1 कप, हरी मिर्च- 2-3, अदरक- 1 इंच, नमक- स्वादानुसार, धनिया पत्ती- 2 टेबलस्पून कटी हुई, तेल- आवश्यकतानुसार, पानी- दाल भिगोने के लिए

विधि :

- लाल मसूर दाल को रात भर पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद पानी से निकालकर ब्लैंडर में पीस लें।
- इसके बाद इस मिक्सचर में हरी मिर्च, अदरक, नमक और थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा सा बैटर बना लें। इसके बाद इसमें धनिया पत्ती मिलाएं और पांच मिनट ढककर छोड़ दें।
- नॉन स्टिक पैन को गरम होने के लिए रख दें।
- इसके बाद बड़े चम्मच से पैन पर बैटर फैलाएं और इसे धीरे-धीरे कटोरी या चम्मच की मदद से ही फैलाते जाएं। इसकी मोटाई अपने हिसाब से कर रख सकते हैं।
- चीले के किनारे-किनारे थोड़ा-थोड़ा तेल डाल दें।
- अलट-पलट कर दोनों साइड से अच्छी तरह पका लें।
- गरमा-गरम चीले को हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Next Story