भादू में लम्पी रोग से बचाव के लिए सेवा अभियान का शुभारंभ
भीलवाड़ा । गौवंश में फैल रहे लम्पी रोग से उसे बचाने के लिए राजस्थान सरकार के अथक प्रयासों में सहयोग देने के लिए अब कांग्रेस सेवादल भी जुट गया है। भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस सेवादल द्वारा लंपी रोग से ग्रसित गायों की सेवा का शुभारंभ 14 सितंबर बुधवार प्रातः 9.15 बजे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल डांगी के नेतृत्व में हुआ।
भीलवाड़ा शहर में पुर रोड पर भादू सहकारी समिति परिसर में सेवा के महाअभियान की शुरुआत हुई। डांगी ने कार्यकर्ताओं के साथ लंपी वायरस से गायों के बचाव के लिए औषधि काढ़ा पिलाकर एवं दवाई लगा कर तथा मैदान में समुचित व्यवस्था करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष डांगी ने कहा कि इस आश्रय स्थल पर 100 गायों की रखरखाव की उचित व्यवस्था की जाएगी। डांगी ने इस कार्य के 21 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की। श्री गिलोत्रा ने भी 21 हजार रुपए नगद प्रदान किए। डांगी ने आश्वस्त किया कि पूरे शहर में कहीं भी अगर गौवंश इस रोग से बीमार है तो उसकी सेवा का उचित प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी प्रकार से व्यवस्था में खामी नहीं रहने दी जाएगी। डांगी ने उसी समय छाया के लिए तिरपाल,तगारी, फावड़ा, पानी के लिए ड्रम, टंकी एवं अन्य सामग्री खाकला हरा चारा की व्यवस्था करने के लिए सेवादल कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। उन्होंने 50 गायों की दवाई कार्यकर्ताओं को उसी समय सौंपी एवं आगे भी सारी दवाई उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। गायों को फिटकरी एवं दवाई से मिश्रित जल से स्नान कराया जा रहा है। इसमें भादू सहकारी समिति एवं आजाद गोरक्षा सेवक दल का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में पार्षद राजेंद्र पोरवाल, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष योगेश सोनी, मोहम्मद हारून रंगरेज, पंडित रविशंकर पौराणिक, कुंदन शर्मा, रोशन महात्मा, मुकेश नारायणीवाल, अमित घोष, दीपक यादव, कृष्णा शर्मा, गिराज शर्मा, वैभव त्रिपाठी, जगदीश विश्नोई, सूरज बसीटा, सोमेश यादव, पप्पू बिश्नोई, सागर सैनी, अर्चना दुबे, ममता शर्मा, मंजू राठौर, दीपक दाधीच आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।