एमजीएच में अब न्यूरो फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध

X
By - Bhilwara Halchal |7 Sept 2022 9:21 AM
भीलवाड़ा( हलचल) महात्मा गांधी अस्पताल में बुधवार से न्यूरो फिजिशियन की सेवाएं उपलब्ध हो गई है अब लोगों को उपचार के लिए निजी और उदयपुर के अस्पताल जाने से मुक्ति मिलेगी।
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक अरुण गोड़ ने हलचल को बताया कि आज महात्मा गांधी अस्पताल में न्यूरो फिजिशियन डॉ चंद्रजीत सिंह राणावत ने कार्यभार संभाल लिया है राणावत के एमजीएच में कार्यभार संभालने से अब सभी लोगों को न्यूरो से जुड़ी समस्या का इलाज आसानी से निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा में न्यूरो फिजिशियन की सुविधा अब तक निजी अस्पताल में ही उपलब्ध थी या फिर मरीजों को उदयपुर जाना पड़ता था।
Next Story