सेवादल जिला कांग्रेस ने विभिन्न समस्या के लिए मुख्यमंत्री को दि‍या ज्ञापन

सेवादल जिला कांग्रेस ने विभिन्न समस्या के लिए मुख्यमंत्री को दि‍या ज्ञापन
X

भीलवाड़ा ।  बीगोद मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी अनिल डांगी के नेतृत्व में भंवर लाल गर्ग शिवकुमार कौशिक अशोक जैन के साथ सेवादल के कार्यकर्ताओं ने पुर मे चिकित्सालय को क्रमोन्नत करवाने व जमीन व नई बिल्डिंग व सरकारी स्कूलों बिल्डिंग की मरम्मत व नए भवन निर्माण के बारे में पानी की समस्या के बारे में यूआईटी व नगर परिषद से विकास कराने के  लिए पुर पहलवानों के खेलों के उपकरण के  साथ विभिन्न मांगो एक ज्ञापन दिया गया ।

पुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोशनलाल महात्मा जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी पार्षद सुशीला बेरवा जिला सेवादल संगठन मंत्री पप्पू बिश्नोई जिला सेवादल सचिव नंद दास वैष्णव श्याम लाल पाराशर पुर सेवादल अध्यक्ष असलम सोरगर रफीक पठान जिला सेवादल उपाध्यक्ष सागर माली जिला सेवादल कोषाध्यक्ष निशान दुत शहर अध्यक्ष मुकेश नारायणी वाल बाबूलाल माली पश्चिम ब्लॉक के अध्यक्ष पंडित रविशंकर पुराणिक बाबू फौजी मनोज छिपा राजू माली अनेक सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Story