सेवा संस्थान को मिला शिविर आयोजक सम्मान
निम्बाहेड़ा। पीडितों की सेवा को ही धर्म मानकर सेवा कार्य में जुटी निम्बाहेड़ा ही नहीं वरन चित्तौडग़ढ़ जिले की प्रमुख श्री सेवा संस्थान को समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य के नीमच जिला मुख्यालय पर गोमाबाई नैत्रालय द्वारा शिविर आयोजक सम्मान से सम्मानित किया गया। गोमाबाई नैत्रालय द्वारा रविवार को नीमच में आयोजित शिविर सेवा आयोजक सम्मान समारोह में श्री सेवा संस्थान को विगत वर्षों में लगातार सेवा कार्य करते हुए गोमाबाई नैत्रालय के माध्यम से अंधत्व निवारण अभियान में सेवा एवं समर्पित भाव से सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जरूरतमंद लोगों के अंधकारमय जीवन में रोशनी लाकर मानव सेवा का पुनित कार्य करने पर प्रशस्ती पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी अध्यक्षता में श्री सेवा संस्थान सचिव एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा सहित संस्था सदस्यों के द्वारा अब तक करीब 57 से अधिक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर के माध्यम से 7 हजार से अधिक मोतियाबिन्द के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं तथा यह क्रम निरंतर जारी है।
इसी क्रम में रविवार को गोमाबाई नैत्रालय, नीमच द्वारा राजस्थान के चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी सहित नीमच, मन्दसौर आदि जिलों में शिविर आयोजकों द्वारा किए गए प्रेरक परिश्रम, अनुठे पुरूषार्थ और नियोजित प्रयास के लिए विभिन्न समाज एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सम्मान किया। श्री सेवा संस्थान के दिए गए सम्मान को संस्थान सचिव एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, विरेश चपलोत, प्रकाश चन्द्र चेलावत, देवकरण समदानी, गजेन्द्र नवलखा एवं आशीष गर्ग ने प्राप्त किया।
श्री सेवा संस्थान को शिविर आयोजक सम्मान मिलने पर संस्थान सदस्यों एवं नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।